एलन मस्क ने ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया है. बायो में उन्होंने खुद के लिए चीफ ट्वीट लिखा है. आपको बता दें कि ट्विटर डील समाप्त होने के लिए शुक्रवार आखिरी दिन है.
Entering Twitter HQ – let that sink in! pic.twitter.com/D68z4K2wq7
— Elon Musk (@elonmusk) October 26, 2022
एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण सौदे से पहले सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के मुख्यालय का बुधवार को दौरा भी किया. उन्होंने अपनी यात्रा का एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वह एक सिंक लिए ट्विटर के मुख्यालय में घूम रहे हैं. मस्क काफी खुश नजर आ रहे हैं. मस्क ने ट्वीट कर ट्विटर के कर्मचारियों की तारीफ भी की और बताया कि उनकी वहां कुछ कूल कर्मचारियों से मुलाकात हुई.
इससे पहले ट्विटर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लेस्ली बर्लैंड ने कथित तौर पर एक ईमेल के जरिए कर्मचारियों को बताया था कि मस्क सैन फ्रांसिस्को कार्यालय का दौरा करने की योजना बना रहे हैं.
आपको बता दें कि अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट ने एलन मस्क और ट्विटर की कानूनी लड़ाई पर कुछ समय के लिए विराम लगाते हुए ट्विटर खरीद की डील को पूरा करने के लिए एलन मस्क को 28 अक्टूबर 2022 शाम पांच बजे तक का समय दिया था.
इसके बाद टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर इंक को खरीदने के लिए फिर से एक्टिव हो गए थे. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने अब ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर की मूल कीमत पर खरीदने का ऑफर दिया है. ट्विटर के इन्वेस्टर रिलेशन डिपार्टमेंट ने इंटरनल मेमो जारी कर इसकी पुष्टि भी की थी.
यह भी पढ़ें-
छठ पूजा के लिए केंद्र सरकार चलाएगी 250 विशेष ट्रेनें
भारत के साथ वीजा सौदे को लेकर ब्रिटेन के गृह सचिव के साथ PM ऋषि सुनक का टकराव संभव
भोपाल में गैस लीक होने से हड़कंप, सांस लेने में तकलीफ के बाद लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कैसे फैला हज़ारों करोड़ के ड्रग्स का जाल?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं