विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

ब्रिटेन में पुरुष-महिला के भेदभाव को खत्म करने की नई पहल, दोनों के वेतन होंगे प्रकाशित

ब्रिटेन में पुरुष-महिला के भेदभाव को खत्म करने की नई पहल, दोनों के वेतन होंगे प्रकाशित
ब्रिटिश पीएम डेविड करैमरन (फाइल फोटो)
लंदन: ब्रिटेन में बड़ी कंपनियों को अब पुरुष व महिला कर्मचारियों के वेतन में अंतर को प्रकाशित करना होगा। यह ब्रिटेन में पुरुष-महिला भेदभाव को खत्म करने के लिए उठाया गया कदम है।

यूरोप में ब्रिटेन ऐसा देश है, जहां इस तरह का भेदभाव सबसे खराब माना जाता है। यूरोस्टैट के आंकड़ों के अनुसार, यूरोप में वेतन में अंतर के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। 2013 में यह 19.7 प्रतिशत रहा था।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन महिलाओं और पुरुषों के वेतन में अंतर को खत्म करने के लिए दबाव बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'आज मैं एक बड़े कदम की घोषणा कर रहा हूं। प्रत्येक ऐसी कंपनी जिसके कर्मचारियों की संख्या 250 या अधिक है, को पुरुष व महिला कर्मचारियों का औसत वेतन प्रकाशित करना होगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, पीएम डेविड कैमरन, ब्रिटिश कंपनी, वेतन, महिला-पुरुष वेतन, Britian, David Cameron, British Company, Salary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com