विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2011

ब्रिटेन में भारतीय छात्र की हत्या मामले में तीसरी गिरफ्तारी

भारत के 23 वर्षीय छात्र अनुज बिदवे की सलफोर्ड में की गयी हत्या के सिलसिले में पुलिस ने तीसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: भारत के 23 वर्षीय छात्र अनुज बिदवे की सलफोर्ड में की गयी हत्या के सिलसिले में पुलिस ने तीसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दो किशोर की कल दिन में गिरफ्तारी के बाद संदेह के आधार देर रात एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस हिरासत में रखे गये तीनों संदिग्ध के पहचान को अभी उजागर नहीं किया गया है। सोमवार को बिदवे की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वह नौ भारतीय छात्रों के साथ क्रिसमस के मौके पर छुट्टियां मनाने के लिए निकला था। दो स्थानीय लोगों से उसकी संक्षिप्त बाचतीच हुयी जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुणे का रहने वाला विदवे लानकास्टर विश्वविद्यालय से माइक्रोइलेक्ट्रानिक में स्नात्कोत्तर का छात्र था। एक बयान में बिदवे का परिवार ने कहा है कि उसकी मौत से हमारे जीवन में सूनापन आ गया है। गेट्रर मैनचेस्टर पुलिस के माध्यम से जारी बयान में परिवार ने कहा है कि अनुज एक प्यारा बेटा, ध्यान रखने वाला भाई और कई लोगों का पहला एवं कभी नहीं भूल पाने वाला दोस्त था। बयान में कहा गया है कि वह अपने रिश्तों के मूल्यों को समझता था और इसको किसी भी दूसरी चीजों से उपर रखता था। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, भारतीय, हत्या, गिरफ्तारी, अनुज बिदवे, Anuj, Bidve, Britain, Indian, Killed, Arrest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com