रियो डी जनेरियो:
ब्राजील के दक्षिणी प्रांत में कार्निवाल मना रहे लोगों के ऊपर बिजली का तार गिर जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक यह हादसा रविवार को ब्राजील के दक्षिणी प्रांत मिनास गेराइस के बांदेरिया दो सूल शहर में उस समय हुआ जब लगभग 6,000 लोग कार्निवाल के लिए जमा हुआ थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बिजली का तार लोगों के ऊपर उस समय गिर गया जब लोग एक ट्रक से जा रहे थे। ट्रक पर काफी लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली के तार में शार्ट-सर्किट होने से यह हादसा हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्राजील, 16 मौतें, तार गिरी