विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2022

क्रिप्टो स्कैम्स की जांच के लिए ब्राजील ने गठित की अलग यूनिट

क्रिप्टो सेगमेंट में ट्रांजैक्शंस को ट्रैक करना मुश्किल होता है और इस सेगमेंट पर किसी देश में कानूनों और रेगुलेशंस का पूरा नियंत्रण नहीं है

क्रिप्टो स्कैम्स की जांच के लिए ब्राजील ने गठित की अलग यूनिट
पिछले वर्ष ब्राजील की पुलिस ने क्रिप्टो के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए कई छापे मारे थे

क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े स्कैम के मामले पिछले कुछ वर्षों में बढ़े हैं. इनसे निपटने के लिए बहुत से देशों में कड़े रेगुलेशंस बनाए जा रहे हैं. ब्राजील ने क्रिप्टो से जुड़े अपराधों की तेजी से जांच के लिए एक अलग यूनिट बनाई है. यह यूनिट क्रिप्टो सेगमेंट के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी काम करेगी. ब्राजील में वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDA) इंडस्ट्री बढ़ रही है.

इस यूनिट में पब्लिक मिनिस्ट्री, ज्यूडिशियरी और पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारी शामिल होंगे. इसके कोऑर्डिनेटर Frederico Meinberg ने एक इंटरव्यू में बताया, "डिजिटल एसेट्स से जुड़े मामलों से निपटने वाले किसी एजेंट के लिए मार्केट की जानकारी रखना जरूरी है. इसी वजह से हम एक्सचेंजों और इस सेगमेंट की फर्मों के साथ एजेंट्स के इंटरएक्शन पर जोर दे रहे हैं." पिछले वर्ष ब्राजील की पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसीज के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए कई छापे मारे थे. Meinberg ने कहा कि क्रिप्टो से जुड़े अपराधों की जांच करना अन्य अपराधों की तुलना में अधिक जटिल होता है. 

क्रिप्टो सेगमेंट में ट्रांजैक्शंस को ट्रैक करना मुश्किल होता है और इस सेगमेंट पर किसी देश में कानूनों और रेगुलेशंस का पूरा नियंत्रण नहीं है. ब्राजील की सरकार क्रिप्टो इनवेस्टर्स को वित्तीय खतरों से सुरक्षित करने के तरीकों पर विचार कर रही है. नई यूनिट में शामिल अधिकारियों को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे नुकसान पहुंचाने वाली किसी स्थिति से निपटने के साथ ही उससे जुड़े रिस्क को कम कर सकेंगे. ब्राजील में पिछले वर्ष लगभग एक करोड़ लोगों के पास क्रिप्टोकरेंसी होने का अनुमान था. ब्राजील में क्रिप्टो सेगमेंट की निगरानी के लिए एक नई रेगुलेटरी संस्था बनाई जा सकती है. यह जिम्मेदारी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन या सेंट्रल बैंक को भी दी जा सकती है.

ब्राजील का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर Rio De Janeiro क्रिप्टो का हब बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. यह अगले वर्ष क्रिप्टो में प्रॉपर्टी टैक्स लेने वाला ब्राजील का पहला शहर बन जाएगा. Rio De Janeiro के City Hall ने बताया है कि क्रिप्टोकरेंसीज को ब्राजील की करेंसी में कन्वर्ट करने के लिए फर्मों को हायर किया जाएगा. Rio de Janeiro का नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) कलेक्शन डिवेलप करने की भी योजना है जिसमें शहर के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की इमेजेज होंगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crypto, Investigation, Blockchain, Government, Investors, Training, Scams, Brazil, क्रिप्टो, जांच, ब्लॉकचेन, ट्रेनिंग, इनवेस्टर्स, स्कैम्स, ब्राजील