विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2016

साहसी भारतीय महिला कर्मचारी ने बंदूक से लैस लूटेरे को भगाया

साहसी भारतीय महिला कर्मचारी ने बंदूक से लैस लूटेरे को भगाया
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
न्यूयॉर्क: महज एक हथौड़े से लैस एक दुकान की भारतीय-अमेरिकी महिला कर्मचारी ने बंदूक की जोर पर उसको लूटने का प्रयास कर रहे व्यक्ति को मार भगाया।

WRDW-TV अगस्ता के अनुसार, बुर्के काउंटी जॉर्जिया में भूमिका पटेल अपनी दुकान में काउंटर पर थी। उसी दौरान लूटेरा युवक, जिसकी पहचान क्रिश्चयन डकोटा थोरंटोन के रूप में हुई है, काउंटर पर आया और स्टोर से लिए गए सोडा के पैसे देने के बजाए भूमिका पर बंदूक तान दी। उसने महिला से सारे पैसे उसे देने को कहा।

सर्विलांस वीडियो के अनुसार, भूमिका ने बेझिझक होकर लूटेरे का खुद सामना किया। घटना के बारे में बताते हुए भूमिका ने कहा, ‘‘मैंने कहा, मैं नहीं दे सकती। उसने कहा, मैं तुम्हें गोली मार दूंगा। अगर तुम मुझे गोली मारना चाहते हो तो मार दो।’’

भूमिका ने कहा कि उसने युवक के हाथों से बंदूक गिरा दी और उसे किनारे करने के बाद उसका जैकेट पकड़ने का प्रयास किया। तभी उसके हाथ में हथौड़ा आ गया। हालांकि इसबीच युवक वहां से भाग निकला। पुलिस ने डकोटा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com