उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हथियारबंद बदमाशों का आतंक (Greater Noida Robbery) देखने को मिला है. करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश दरवाजा तोड़कर पहले घर के भीतर दाखिल हुए, फिर वहां जमकर लूटपाट की. ये घटना ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र इलाके की है. यहां पर सरस्वती एन्कलेव में मौजूद एक घर में ताला लगा देख बदमाश घुस गए. हथियारों से लैस बदमाशों ने पहले दरवाजा तोड़ा और फिर अंदर दाखिल होकर जमकर लूटपाट की और करीब 7 लाख रुपए की ज्वेलरी और कैश लूट कर मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-क्या महिला को निगल गया सिंकहोल? कुआलालंपुर में आखिर उस दिन विजया लक्ष्मी के साथ हुआ क्या... जानें
बदमाशों ने लूट ली लाखों की जमा-पूंजी
ये घर विनीत नाम के शख्स का था. वह अपने बच्चों के साथ गोलगप्पे खाने बाजार गया था. उनको नहीं पता था कि गोलगप्पे इतने महंगे पड़ जाएंगे कि उनकी जमा पूंजी कोई लूटकर ले जाएगा. विनीत ने बताया कि जब वह बाजार से घर वापस लौटे तो अंदर लाइट जल रही थी, जबकि वह तो लाइट बंद करके गए थे. उनको शक हुआ तो बाहर रखे डंडे को उन्होंने उठा लिया. घर के अंदर पहुंचते ही उनके होश उड़ गए. घर का दरवाजा टूटा हुआ था. भीतर बदमाश थे, उनके पास चाकू और तमंचे थे. उन सब ने नकाब पहना हुआ था. उन्होंने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह कैश और ज्वैलरी लेकर रफूचक्कर हो चुके थे.
पुलिस की 7 टीमें कर रहीं बदमाशों की तलाश
विनीत ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इकोटेक थर्ड थाने की पुलिस के साथ आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मामले की जंच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
लूट के बाद घर से मिले पुख्ता सबूत
ज्वॉइंट सीपी हरि मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही इकोटेक थर्ड थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घर की जांच-पड़ताल की गई. पीडित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल से बहुत मजबूत और पुख्ता साक्ष्य मिले हैं. घटना के वर्कआउट के लिए सात टीम में लगाई गई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरो की जांच की जा रही है. घटना को जल्द ही वर्कआउट किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं