विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2013

बोस्टन विस्फोटों के बाद अमेरिका के बड़े शहरों में अलर्ट जारी

बोस्टन विस्फोटों के बाद अमेरिका के बड़े शहरों में अलर्ट जारी
वाशिंगटन: बोस्टन में हुए दो विस्फोटों के बाद से न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस, शिकागो और वाशिंगटन समेत कई बड़े अमेरिकी शहरों को अलर्ट कर दिया गया है। बोस्टन में हुए विस्फोटों में तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के भीतर और आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बोस्टन में विस्फोट वाली जगह के ऊपर से विमानों की आवाजाही भी रोक दी गई है।

राष्ट्रपति बराक ओबामा और एफबीआई ने हालांकि इन विस्फोटों की प्रकृति के बारे में कोई भी निष्कर्ष अभी न निकालने का फैसला किया है, लेकिन सीनेट की खुफिया समिति की प्रमुख, सीनेटर डियाना फेनस्टीन ने अपनी समझ के आधार पर इसे आतंकी हमला कहा है।

मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि संघीय जांच एजेंसियों और कानून प्रवर्तन संस्थाओं ने देश से बाहर जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की जांच और बढ़ा दी है। इससे संकेत मिलता है कि वे इन हमलों में किसी विदेशी संपर्क की आशंका की भी जांच कर रहे हैं। बोस्टन में विस्फोट के तुरंत बाद ही व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

खुफिया सेवा के प्रवक्ता एडविन डोनोवेन ने कहा, सावधानी के तौर पर हमने व्हाइट हाउस परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है।

लॉस एंजेलिस के मेयर एंटोनियो आर विलारायगोसा ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने कहा, हम स्थिति पर नजर रखने के लिए कानून व्यवस्था संबंधी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और बोस्टन में किसी भी तरह की मदद के लिए तैयार हैं। न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने भी कहा कि बोस्टन विस्फोटों के बाद से शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ब्लूमबर्ग ने कहा, मैंने पुलिस आयुक्त रे केली से बात की है और न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों और भूमिगत मार्गों समेत संवेदनशील जगहों और बुनियादी सुविधाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है। हमारे द्वारा उठाए जा रहे सुरक्षा के कुछ कदम काफी अहम हैं, जिनमें राहत वाहनों और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती शामिल है।

उन्होंने कहा, न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के पास एक हजार सदस्य आतंकवाद निरोधक ड्यूटी के लिए हैं और वे हमारे शहर की सुरक्षा के लिए तैनात किए जा रहे हैं। शिकागो के मेयर रैम इमैनुएल ने अपने बयान में लोगों और अधिकारियों की देशभक्ति और कौशल की सराहना की है।

उन्होंने कहा, आज की त्रासदी का ब्यौरा अभी भी अस्पष्ट है, लेकिन एक बात तत्काल ज्ञात है। वह है, अधिकारियों और तत्काल प्रतिक्रिया देने वालों की देशभक्ति और दक्षता। मियामी में पुलिस ने कहा कि वे संवेदनशील अवसंरचनाओं पर सुरक्षा बढ़ा रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विदेश मंत्री जॉन केरी अपनी दस दिवसीय शिकागो यात्रा पर हैं। उन्होंने इस यात्रा के बीच से ही अपनी बेटी वेनेसा को फोन किया। वेनेसा पूर्व में बोस्टन मैराथन की धावक रह चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com