विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2017

पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट, पांच लोगों की मौत

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शुक्रवार सुबह हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, 14 अन्य लोग घायल हो गए. मरने वाले में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है.

पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट, पांच लोगों की मौत
पाकिस्तान के क्वेटा में ब्लास्ट (प्रतीकात्मक फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शुक्रवार सुबह हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, 14 अन्य लोग घायल हो गए. मरने वाले में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. स्थानीय समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, विस्फोट अशांत बलूचिस्तान प्रांत के गुलिस्तान रोड पर स्थित पुलिस महानिरीक्षक एहसान महबूब के कार्यालय के पास हुआ. यहां कई महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तर है. पुलिस उप महानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने मीडिया को बताया कि हम हमले की प्रकृति के बारे में कुछ नहीं कह सकते। फिलहाल जांच जारी है. घायलों को क्वेटा स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया है. इलाके में राहत एवं बचाव कार्य जारी है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट इतना धमाकेदार था कि आसपास के घरों की खिड़की में लगे शीशे के परखच्चे उड़ गए. हालांकि अभी तक किसी भी आतकंवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बलूचिस्तान बलूच राष्ट्रवादियों और इस्लामी चरमपंथियों के उग्रवाद का सामना कर रहा है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com