विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2016

इराक : ISIS आतंकियों द्वारा किए गए बम ब्‍लास्‍ट में 18 शरणार्थियों की मौत

इराक : ISIS आतंकियों द्वारा किए गए बम ब्‍लास्‍ट में 18 शरणार्थियों की मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
  • शहर से भाग रहे इराकी परिवारों के काफिले को निशाना बनाकर किया विस्‍फोट.
  • इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.
  • आतंकवादी नागरिकों को हमले के दौरान मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बगदाद: इराक में आईएस के आतंकवादियों द्वारा शहर की एक सड़क के किनारे किए गए बम विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट आईएस आतंकियों द्वारा घेरेबंदी के बाद शहर से भाग रहे इराकी परिवारों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था. इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, घटना शुक्रवार की है, जब भाग रहे परिवारों को ले जा रहा पुलिस वाहनों का एक काफिला सड़क किनारे लगाकर रखे गए दो बमों की चपेट में आ गया. ये सभी लोग इराक के हवीजाह शहर से आलम स्थित शरणार्थी शिविर जा रहे थे.

सूत्र ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. सूत्र ने कहा कि इस हमले में दो पुलिस अधिकारी और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि आईएस आतंकवादियों ने घरों से भाग रहे नागरिकों को रोक दिया. ये आतंकवादी इन नागरिकों को हमले के दौरान मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, आईएस आतंकवादी, आईएसआईएस, बम विस्‍फोट, Iraq, ISIS, IS Terrorist, Bomb Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com