प्रतीकात्मक फोटो
कानो:
बोको हराम के जिहादियों ने उत्तरपूर्वी नाइजीरिया के तीन गावों में हमला करके पांच लोगों की हत्या कर दी और कई मकानों एवं खेतों में आग लगा दी. स्थानीय निवासियों ने यह जानकारी दी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चरमपंथी बोको हराम के हथियारबंद सदस्य बुधवार को मोटरबाइक पर सवार होकर हुयुम, साबोनगारिन हुयुम और वसाडा गांवों में घुसे और उन्होंने पांच ग्रामीणों की हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने लोगों की संपत्ति लूट ली और मकानों एवं खेतों में आग लगा दी.
हुयुम निवासी बाला जोनाह ने कहा, हथियारबंद लोग शाम करीब 4 बजे गांव में घुसे और उन्होंने हमें चार घंटों तक बंधक बनाए रखा. उन्होंने कहा, हथियारबंद जिहादियों ने पांच व्यक्तियों की हत्या कर दी और हमारे मकानों एवं खेतों में आग लगा दी. कुछ दिन बाद हम अपने खेतों में फसल बोने वाले थे. वसाडा गांव के स्थानीय अधिकारी ने इन मौतों की पुष्टि की है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चरमपंथी बोको हराम के हथियारबंद सदस्य बुधवार को मोटरबाइक पर सवार होकर हुयुम, साबोनगारिन हुयुम और वसाडा गांवों में घुसे और उन्होंने पांच ग्रामीणों की हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने लोगों की संपत्ति लूट ली और मकानों एवं खेतों में आग लगा दी.
हुयुम निवासी बाला जोनाह ने कहा, हथियारबंद लोग शाम करीब 4 बजे गांव में घुसे और उन्होंने हमें चार घंटों तक बंधक बनाए रखा. उन्होंने कहा, हथियारबंद जिहादियों ने पांच व्यक्तियों की हत्या कर दी और हमारे मकानों एवं खेतों में आग लगा दी. कुछ दिन बाद हम अपने खेतों में फसल बोने वाले थे. वसाडा गांव के स्थानीय अधिकारी ने इन मौतों की पुष्टि की है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं