विज्ञापन
This Article is From May 16, 2014

उत्तरी सीरिया में विस्फोट, 43 लोगों की मौत

बेरूत:

सीरिया और तुर्की से लगी सीमा पर आज हुए एक विस्फोट में कम से कम 43 लोग मारे गए कई अन्य घायल हो गए। सरकार विरोधी एक मानवाधिकार कार्यकर्ता समूह ने यह जानकारी है। राष्ट्रपति बशर असद की सेनाओं ने देश में पिछले तीन साल से चल रहे गृह युद्ध की गति पर लगाम कसी है। देश में 3 जून को राष्ट्रपति चुनाव होना तय है।

ब्रिटेन में स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि बाब अल सालमेह के पास एक गैराज में हुए विस्फोट में 43 लोग मारे गए और 80 से अधिक घायल हो गए। आब्जर्वेटरी के प्रमुख राम अब्दुर्रहमान ने बताया कि घायलों को तुर्की के अस्पतालों में ले जाया गया। यह समूह जमीनी स्तर पर काम कर रहे अपने कार्यकताओं के नेटवर्क के जरिये सूचनाएं एकत्र करता है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसी आत्मघाती हमलावर ने ही यह विस्फोट किया है। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज तुर्की और सीरिया के अस्पतालों में चल रहा है। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सीरिया में ब्लास्ट, सीरिया में धमाका, Syria, Blast In Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com