प्रतीकात्मक तस्वीर
काबुल:
काबुल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भीड़ के निकट गुरुवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उप गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरात राहिमी ने एएफपी को बताया, ‘एक आत्मघाती हमलावर ने एक प्रदर्शन के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों के निकट खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया.’ स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरोह ने एएफपी को बताया कि 11 शव शहर के आसपास के अस्पतालों में ले जाये गये है. इनके अलावा 25 घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया है.
वाहिद ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. एक सुरक्षा सूत्र ने एएफपी को बताया कि हमले में 20 लोगों की मौत हुई है और 20 घायल हुए है. हालांकि मृतकों की संख्या की तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकती है. हमले की तत्काल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
VIDEO : अफगानिस्तान की संसद पर तालिबान का बड़ा हमला
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरात राहिमी ने एएफपी को बताया, ‘एक आत्मघाती हमलावर ने एक प्रदर्शन के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों के निकट खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया.’ स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरोह ने एएफपी को बताया कि 11 शव शहर के आसपास के अस्पतालों में ले जाये गये है. इनके अलावा 25 घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया है.
वाहिद ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. एक सुरक्षा सूत्र ने एएफपी को बताया कि हमले में 20 लोगों की मौत हुई है और 20 घायल हुए है. हालांकि मृतकों की संख्या की तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकती है. हमले की तत्काल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
VIDEO : अफगानिस्तान की संसद पर तालिबान का बड़ा हमला
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं