विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2016

भारतीय-अमेरिकी अभिनेता को पगड़ी के कारण विमान में सवार होने से रोका

भारतीय-अमेरिकी अभिनेता को पगड़ी के कारण विमान में सवार होने से रोका
न्यूयॉर्क: एक सिख अमेरिकी अभिनेता को न्यूयॉर्क जा रहे ऐरोमेक्सिको के विमान में उस समय चढ़ने से रोक दिया गया जब उन्होंने सुरक्षा जांच के दौरान अपनी पगड़ी उतारने से इनकार कर दिया। मेक्सिको की यात्रा पर गए 41 वर्षीय वारिस अहलूवालिया ने अपनी और न्यूयॉर्क वापस लौटने के लिए ऐरोमेक्सिको की एक उड़ान के बोर्डिंग पास की एक फोटो ली और एक शीषर्क में लिखा कि उन्हें विमान में सवार होने से रोका गया।

अहलूवालिया ने बताया कि वह सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे मेक्सिको सिटी के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के ऐरोमेक्सिको काउंटर पर पहुंचे और उन्हें एक कोड के साथ प्रथम श्रेणी का बोर्डिंग पास दिया गया। उनके अनुसार, इस कोड का मतलब था कि उन्हें दूसरी बार सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।

अहलूवालिया ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो अपलोड की, जिसमें उन्होंने ऐरोमेक्सिको के विमान का टिकट पकड़ा हुआ है, जो अब किसी काम का नहीं है।

उन्होंने ट्विटर पर इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, मुझे आज सुबह मेक्सिको सिटी में बताया गया कि मैं अपनी पगड़ी के कारण न्यूयॉर्क जाने वाली ऐरोमेक्सिको उड़ान में सवार नहीं हो सकता। अहलूवालिया ने बताया कि जब वह न्यूयॉर्क सिटी जाने वाली उड़ान संख्या 408 में सवार होने के लिए गेट पर पहुंचे तो उनसे कहा गया कि वह एक तरफ हटकर खड़े हो जाएं और अन्य यात्रियों को विमान में सवार होने दें।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि अन्य यात्रियों के सवार हो जाने के बाद, उनकी और उनके बैग की तलाशी ली गई और उन्हें स्वैटशर्ट उतारने को कहा गया और नीचे बैठा दिया गया। अहलूवालिया ने बताया कि इसके बाद उन्हें अपनी पगड़ी उतारने के लिए कहा गया।

उन्होंने मेक्सिको सिटी में हवाईअड्डे से सोमवार दोपहर को दिए गए साक्षात्कार में कहा, मैंने उत्तर दिया कि मैं अपनी पगड़ी नहीं उतारूंगा। उन्होंने कहा, इसके बाद उन्होंने आपस में बात की और कहा कि ‘ठीक है, तो तुम विमान में सवार नहीं हो सकते। अहलूवालिया ने बताया कि उन्हें एयरलाइन के एक अन्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि वह तब तक ऐरोमेक्सिको के किसी विमान में सवार नहीं हो सकते, जब तक वह उनकी सुरक्षा मांगों को पूरा नहीं कर देते।

अहलूवालिया ने पगड़ी नहीं उतारने का कारण बताते हुए कहा, यह मेरी आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा, यह ऐसी चीज है जिसे जब कभी मैं सार्वजनिक जगह पर जाता हूं तो पहनता हूं। एयरलाइन द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि परिवहन सुरक्षा प्रशासन प्रोटोकॉल के तहत अहलूवालिया की जांच की गयी और एयरलाइन ने उन्हें ‘उनके गंतव्य तक जितनी जल्दी संभव हो सके उतनी जल्दी’ पहुंचाने के विकल्पों का प्रस्ताव दिया था। एयरलाइन ने कोई विस्तृत ब्योरा नहीं दिया, लेकिन असुविधा के लिए खेद जताया है।

ब्रुकलीन के बे रिज में पले-बढ़े अहलूवालिया मैनहट्टन में रहने वाले एक अभिनेता और डिजाइनर हैं, जो अपनी हाउस ऑफ वारिस आभूषण लाइन और डिजाइन संबंधी अन्य काम के लिए जाने जाते हैं।

उन्हें हाल ही में कनाडाई थ्रिलर ‘बीबा ब्यॉयज’ में उनकी भूमिका के लिए 2016 कनाडियन स्क्रीन अवार्ड ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए नामित किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय-अमेरिकी, पगड़ी की वजह से रोका, विमान में सवार होने से रोका, Indian-American Actor, Barred From Flight, Turban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com