वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन पृथ्वी पर ऐसे बदलाव ला रहा है, जिससे मानव जाति पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने अमेरिका के लोगों से स्वस्थ एवं बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण सुरक्षा का आग्रह किया।
ओबामा ने अपनी ओर से जारी घोषणा में कहा, आज हम ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं, जो हम सब के समक्ष खतरा पैदा कर रही है। विज्ञान का सम्पूर्ण निष्कर्ष हमें बताता है कि जलवायु परिवर्तन हमारे ग्रह को इस तरह से प्रभावित कर रहा है, जिसका मानव जाति पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, किसानों को भारी बारिश के बाद नीचे की ओर जल के प्रवाह के कारण भूमि कटाव, खरपतवार, पौधों में होने वाली बीमारियों और कीटनाशकों के दबाव आदि से निपटना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं