विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2013

नेल्सन मंडेला के परिवार से मिले बराक ओबामा

जोहांसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को रंगभेद विरोधी आंदोलन के अगुआ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के परिवार वालों से मुलाकात की। मंडेला इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं।

इस बीच ओबामा के दक्षिण अफ्रीकी दौरे का विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों पर पुलिस ने अचेत करने वाले हथगोले छोड़े।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जोहांसबर्ग के 'नेल्सन मंडेला स्मारक केंद्र' में हुई ओबामा और मंडेला के परिवार की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली।

ओबामा के साथ इस बैठक में उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी थीं, लेकिन उनके साथ मंडेला के परिवार के किन सदस्यों ने मुलाकात की, इस बारे में पता नहीं चल सका है। इससे पहले ओबामा ने कहा था कि वह मंडेला से मिलने अस्पताल नहीं जाएंगे।

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि ओबामा का यह निर्णय मंडेला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामने के चलते लिया गया है। ओबामा ने भी कहा कि अस्पताल में भर्ती मंडेला के स्वास्थ्य सुधार में वह बाधा नहीं डालना चाहते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, नेल्सन मंडेला, दक्षिण अफ्रीका दौरा, Barack Obama, Nelson Mandela, South Africa