अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) की ओर से व्यापक इलेक्ट्रॉनिक निगरानी को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस के अपने समकक्ष फ्रांकोइस होलांद से बातचीत की और कहा कि वॉशिंगटन खुफिया सूचना जुटाने के तरीकों की समीक्षा कर रहा है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने कहा कि राष्ट्रपति ने स्पष्ट कर दिया है कि जिस तरह से खुफिया सूचनाएं इकट्ठा की जाती है उसकी समीक्षा आरंभ की जा रही है जिससे कि अपने नागरिकों की वैध सुरक्षा चिंताओं और निजता की चिंताओं के साथ सहयोगियों के बीच सही तरह से तालमेल बिठा सके।
उन्होंने कहा, ‘ओबामा और होलांद ने हाल में प्रेस में हुए खुलासे को लेकर चर्चा की। कुछ हमारी गतिविधियों के बारे में तोड़ मरोड़कर तथ्यों को पेश किया गया और हमारे मित्रों और सहयोगियों के लिए तर्कसंगत सवाल उठाए हैं।’
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की तरफ से खुफिया सूचनाएं एकत्र करने को लेकर फ्रांस के एक अखबार की ओर से किए गए खुलासे के बाद फ्रांस सरकार ने अमेरिकी राजदूत को बुलाकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं