आमतौर पर ऑफिस का आखिरी दिन अपने एक्सपीरिएंस को सांझा करते हुए गुज़रता है. किसी को पूरा ऑफिस मिल कर पार्टी देता है तो किसी का लास्ट डे कागज़ों को भरने में ही निकल जाता है. लेकिन एक बैंक कर्मचारी ने बड़े ही कूल तरीके से अपना लास्ट वर्किंग डे मनाया. जी हां, ये बैंकर आखिरी दिन स्पाइडर मैन (Spider-man) की की पोशाक में ऑफिस आया और हर एक कर्मचारी को अपने हाथों से मीठा खिलाया.
ये बैंकर बतौर एनालिस्ट बैंक में काम करता था, जो रिज़ाइन के बाद पूरे ऑफिस में स्पाइडर मैन की ड्रेस में आया और आखिरी दिन खूब एंजॉय किया.
शर्टलेस होकर सड़कों पर बेचता है चिकन, VIRAL हो रही हैं ये तस्वीरें
हालांकि इसने असली स्पाइडर मैन की तरह किसी की मदद नहीं कि बल्कि अपने को-वर्कर्स के बीच स्टाइलिश दिखने के लिये काम किया.
धीरे-धीरे ऑफिस काफी कूल बनते जा रहे हैं. अब स्ट्रिक्स ड्रेस कोड या फिर सख्त माहौल कम होता जा रहा है. ये बैंकर स्पाइडर मैन एकलौता उदाहरण नहीं. चाइना के जेहिआंग (Zhejiang) शहर में बसी दो कंपनियां अपनी सिंगल फीमेल एम्प्लॉयज़ को डेटिंग लीव (Dating Leave) देती है. ताकि इन कंपनियों में काम करने वाली सिंगल महिलाएं छुट्टियों में पुरुषों से मिले और अपनी लव लाइफ जिएं. इन्हें लुनर न्यू ईयर (Lunar Year Break) ब्रेक के दौरान 7 दिनों की डेटिंग लीव (Dating Leave) दी जाती है.
प्यार करने के लिए ये स्कूल टीचरों को देता है Love Leave, हर महीने मिलती हैं इतनी छुट्टियां
यहां देखिए इस कूल बैंकर की खास तस्वीरें और वीडियो...