विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2015

बान ने पाकिस्तान में शिया मस्जिद पर हुए हमले की निंदा की

बान ने पाकिस्तान में शिया मस्जिद पर हुए हमले की निंदा की
संयुक्त राष्ट्र:

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने धार्मिक आस्थाओं के आधार पर निर्दोष लोगों को बार-बार निशाना बनाए जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए पाकिस्तान की एक शिया मस्जिद पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।

बान की मून ने पाकिस्तानी सरकार से अपील की है कि वह आतंकवाद से निपटने के अपने प्रयासों को दोगुना कर दे।

महासचिव के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान के अनुसार, बान ने कहा कि वह धार्मिक आस्थाओं के आधार पर और पूजा के स्थलों पर निर्दोष लोगों को बार-बार निशाना बनाए जाने को लेकर ‘बेहद व्यथित’ हैं।

उन्होंने कहा, ऐसे अपराधों को किसी भी प्रकार से न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता। महासचिव ने पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि वह हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द न्याय के दायरे में लाए तथा धार्मिक एवं जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने एवं आतंकवाद से निपटने के अपने प्रयासों को दोगुना कर दे।

इस हमले को दक्षिणी पाकिस्तान में एक शिया मस्जिद में हुए फिदायीन हमले के ठीक दो हफ्ते बाद अंजाम दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इस हमले की भी निंदा की थी। महासचिव ने पीड़ितों के परिजन, सरकार और पाकिस्तान के लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र की एक शिया मस्जिद में कल जुमे की नमाज के वक्त हुए इस आतंकी हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए और 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। इस हमले में संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा विभाग में कार्यरत एक पाकिस्तानी नागरिक नवीद अब्बास की भी मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बान की मून, पेशावर में हमला, पेशावर मस्जिद पर हमला, Ban Ki Moon, Attack On Peshawar, Attack On Peshawar's Mosque
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com