विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2016

संयुक्त राष्ट्र में मून को दी गई विदाई, बान ने स्टाफ को भी कहा-शुक्रिया

संयुक्त राष्ट्र में मून को दी गई विदाई, बान ने स्टाफ को भी कहा-शुक्रिया
बान की मून (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के निवर्तमान महासचिव बान की मून को शुक्रवार को विदाई दी गई. वह पिछले 10 वर्षों से इस पद पर थे. बान ने पद से विमुक्त होने से पहले संयुक्त राष्ट्र के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया और उन्हें संयुक्त राष्ट्र से जुड़े मामलों पर मेहनत जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी, राजनयिक, कर्मचारी दल सभी मौजूद थे.

बान ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि वह शनिवार को न्यूयॉर्क सिटी के टाइम्स स्क्वायर में नए साल के जश्न के मौके पर रहेंगे.

वह इस दौरान दुनियाभर के लोगों को सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) का समर्थन करने का आह्वान करेंगे. बान का कार्यकाल एक जनवरी 2007 को शुरू हुआ था और यह 31 दिसंबर 2016 को समाप्त हो रहा है. बान की जगह पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेस एक जनवरी 2017 से महासचिव पद संभालेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र, बान की मून, United Nation, Ban Ki Moon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com