विज्ञापन
This Article is From May 16, 2015

नेपाल : भारतीय सैन्य अस्पताल में जन्मी बच्ची का नाम पड़ा 'भारती'

काठमांडू: नेपाल में भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे फील्ड अस्पताल में गुरुवार को जन्मी बच्ची का नाम 'भारती' रखा गया है। नवजात की मां ने भारत के प्रति प्रेम जताने के लिए ऐसा किया है।

सैन्य अधिकारियों ने बताया कि बच्ची की मां भावना सपकोटा पुदासैनी को शुरुआत में काठमांडू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन 12 मई को फिर से आए भूकंप के बाद उसे काठमांडू के सिनामंगल स्थित भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल में भेजा गया, जहां उन्होंने गुरुवार को बच्ची को जन्म दिया।

अधिकारियों ने बताया कि भावना ने भारत के प्रति प्रेम और सम्मान जताने के लिए बच्ची का नाम 'भारती' रखा है। काठमांडू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की टीम के साथ फील्ड अस्पताल के सभी लोगों ने बच्ची के जन्म की खुशियां मनायीं।

भूकंप पीड़ितों के कारण काठमांडू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहले से ही बहुत भीड़ होने और भवन के सुरक्षित नहीं होने की वजह से डॉक्टरों ने महिला का प्रसव भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल में कराने की बात कही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, भारतीय सेना, फील्ड अस्पताल, बच्ची, भारती, Baby Girl, Indian Army Hospital, Nepal, Bharti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com