अलेप्पो में मिसाइल हमले में तबाह अस्पताल (फोटो : रॉयटर्स)
वाशिंगटन:
संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि उत्तर सीरिया के अलेप्पो में सोमवार को कम से कम पांच अस्पतालों और दो स्कूलों पर किए गए मिसाइल हमले में बच्चों सहित तकरीबन 50 नागरिकों की मौत हो गई।
संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने माना कि इस तरह के हमले अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन हैं। उधर, सीरिया में ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था 'सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स' ने कहा कि ऐसी आशंका है कि ये छापेमारी रूसी युद्ध विमानों ने किया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने माना कि इस तरह के हमले अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन हैं। उधर, सीरिया में ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था 'सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स' ने कहा कि ऐसी आशंका है कि ये छापेमारी रूसी युद्ध विमानों ने किया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं