विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

नवाज शरीफ का आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प

नवाज शरीफ का आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प
पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने आतंकवाद और उग्रवाद को देश से उखाड़ फेंकने के प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया है।

समाचारपत्र 'डॉन' की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को उत्तर-पश्चिमी खबर-पख्तूनख्वा प्रांत की बाचा खान यूनिवर्सिटी पर हुए भयावह आतंकवादी हमले के बाद शीर्ष नागरिक व सैन्य नेतृत्व ने पुष्टि की कि इस हमले के बावजूद पाकिस्तान आतंकवाद के खात्मे के अपने संकल्प से पीछे नहीं हटा है।

नवाज ने हमले के बाद स्विट्जरलैंड से फोन पर सेना प्रमुख से बात की। इसके बाद उनके दफ्तर की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया, 'प्रधानमंत्री व सेना प्रमुख इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद व उग्रवाद के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई जारी रहेगी।' नवाज ने सुरक्षा एजेंसियों को बाचा खान यूनिवर्सिटी हमले के साजिशकर्ताओं व उसमें मदद करने वालों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, बाचा खान यूनिवर्सिटी पर हमला, पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री, जनरल राहील शरीफ, आतंकी हमला, Nawaz Sharif, Bacha Khan University Attack, Prime Minister Of Pakistan, General Raheel Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com