विज्ञापन

Exclusive: इमरान की बहन ने हिटलर से की मुनीर की तुलना, NDTV से बोलीं- मांगनी पड़ेगी माफी

इमरान की बहन ने कहा कि हम हिटलर की बातें सुनते थे, पढ़ते थे, अगर आप मेरे से पूछेंगे तो मुझे लगता है कि ऐसा जमाना है कि जिसमें वह कहते हैं ना कि हिटलर के बेसमेंट में बंद कर दिया, पाकिस्तान में भी इसी तरह कर रहे हैं.

Exclusive: इमरान की बहन ने हिटलर से की मुनीर की तुलना, NDTV से बोलीं- मांगनी पड़ेगी माफी
  • पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर पिछले तीन हफ्तों से कोई खबर नहीं है
  • परिवार का आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद इमरान खान से उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है
  • इमरान की बहन ने सरकार और सेना पर आरोप लगाया है कि ये कैद और आइसोलेशन एक साजिश के तहत किया जा रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में 'हत्या' की 'अफवाह' को लेकर चर्चा जोरों पर है. पिछले कुछ दिनों से ना तो परिवार उनसे मिल पाया है, ना उनकी कोई खबर है. कोर्ट से भी आदेश हो गया, लेकिन उसके बाद भी कोई मुलाकात नहीं हुई. अदियाला जेल के बाहर इमरान समर्थकों और प्रदर्शनकारियों की भीड़ लगातार जुटी हुई है और उनके रिहाई की मांग कर रही है. इस बीच इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बात की और पाकिस्तान सरकार तथा जनरल मुनीर पर जमकर नाराजगी जताई.

नोरीन नियाजी ने कहा कि ये पहली बार नहीं है, पिछले साल भी तीन हफ्तों तक उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था. ये सरकार की सोची समझी साजिश है. बिना वजह के उन्हें कैद कर रखा है. वो चाहते हैं कि इमरान खान उनसे माफी मांगें, लेकिन इमरान ऐसा नहीं करेंगे. क्योंकि उन्होंने कोई जुर्म नहीं किया.

Latest and Breaking News on NDTV
जेल के बाहर प्रदर्शन को लेकर इमरान खान की बहन ने कहा कि प्रशासन तो कोर्ट का आर्डर भी नहीं मानता है. ऐसे में हमारे पास कोई और रास्ता नहीं बचता है, सिवाए जनता के साथ प्रोटेस्ट के. जेल के बाहर तैनात एक एसएचओ भी कोर्ट का आर्डर नहीं मानता. वो कहता है कि मैं मजबूर हूं, कहीं ऊपर से ऑर्डर आ रहा है. उन्होंने कहा कि ये लोग ना तो कोर्ट का ऑर्डर मान रहे हैं, ना कानून के मुताबिक चल रहे हैं, ना ह्यूमन राइट्स की बात है, इमरान खान के साथ ज्यादती हो रही है, उनके पास कैदी के अधिकार भी नहीं हैं.

इमरान की बहन ने कहा कि हम हिटलर की बातें सुनते थे, पढ़ते थे, अगर आप मेरे से पूछेंगे तो मुझे लगता है कि ऐसा जमाना है कि जिसमें वह कहते हैं ना कि हिटलर के बेसमेंट में बंद कर दिया, पाकिस्तान में भी इसी तरह कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इमरान खान की सेहत के बारे में हमें कुछ भी नहीं पता और ना वह बता रहे हैं और ना जो लोग जा रहे हैं उनको मिलने दे रहे हैं. अभी उनकी पार्टी के लोग वहां गए थे, उनकी मीटिंग शेड्यूल थी, लेकिन उनको अंदर नहीं जाने दिया. पिछले चार हफ्तों से हम लोगों को नहीं मिलने दे रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV
बता दें कि इमरान खान के गिरफ्तार हुए करीब 845 दिन से ज्यादा हो गए हैं. परिवार का आरोप है कि वो पिछले 6 हफ्तों से डेथ सेल में हैं. वहां पूरी तरह से ब्लैकआउट है, कोई सिक्योरिटी नहीं है. उनकी खैरियत की कोई खबर नहीं है. उनके जिंदा होने के कोई सबूत नहीं हैं. क्या पाकिस्तान सरकार हर नतीजे के लिए जिम्मेदारी लेगी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com