विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

आइवरी कोस्ट में रिजॉर्ट पर हमला करने वाले 6 आतंकी मारे गए : आइवरी कोस्ट मंत्री

आइवरी कोस्ट में रिजॉर्ट पर हमला करने वाले 6 आतंकी मारे गए : आइवरी कोस्ट मंत्री
आबिदजान (आइवरी कोस्ट): आइवरी कोस्ट के गृहमंत्री ने कहा कि ग्रांड बस्सम के तटीय रिजॉर्ट के तीन होटलों पर घातक हमले करने वाले छह बंदूकधारियों को 'मार गिराया' गया है। राष्ट्रीय टीवी पर पढ़े गए हमेद बकायोको के एक बयान में कहा गया है कि पूर्व औपनिवेशिक राजधानी में तीन होटलों पर हथियारबंद व्यक्तियों ने हमला किया था, जो आइवरी कोस्ट वासियों और पश्चिम के लोगों के बीच लोकप्रिय हैं।

उन्होंने कहा कि आइवरी के सुरक्षा बलों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और छह आतंकवादियों को मार गिराया।

आइवरी कोस्ट के तटीय रिजॉर्ट शहर ग्रांड बस्सम में रविवार को भारी हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने हमला कर दिया।

इससे पहले पश्चिम के लोगों बीच लोकप्रिय रिसॉर्ट पर हमला होने के बाद एक सैन्य सूत्र ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा, ‘‘इस वक्त पांच लोग मारे गए हैं।’’ एएफपी के फोटोग्राफर ने कहा कि उसने तट पर और अन्य एतोइली दू सूद होटल में सात शवों को देखा। देश की पूर्व औपनिवेशक राजधानी के प्रतिष्ठानों में से एक पर हमला हुआ है।

एक चमश्दीद ने एएफपी को बताया कि नकाबपोश हमलावर भारी हथियारों से लैस थे और उन्होंने ला एतोइली दू सद में महमानों को गोली मारना शुरू कर दिया। यह एक बड़ा होटल है जो मौजूदा गर्मी में प्रवासियों से भरा पड़ा है।

यह फौरन साफ नहीं हो सका कि रिजॉर्ट पर हमले के पीछे कौन है। अन्य चश्मदीद ने एएफपी को बताया कि गोलियों की आवाज से हम चौंक गए और अब हम छुपे हुए हैं।

पुराने शहर के छोर पर ग्रांड बस्सम के फ्रांसीसी इलाके के प्रवेश द्वार पर सैकड़ों लोग जमा हो गए, जहां पर दर्जनों एंबुलेंस खड़ी हैं।

एएफपी के एक पत्रकार देखा कि पश्चिम की एक घायल महिला सहित करीब एक दर्जन लोगों को सैन्य ट्रक से बाहर निकाला जा रहा था। भारी मशीन गन लेकर सैन्य वाहन मौके की ओर बढ़ रहे हैं। साथ ही में पारपंरिक हथियारबंद शिकारियों को भी भेजा जा रहा है।

हाल के महीनों में पड़ोसी माली और बुर्काना फासो की राजधानियों के आलीशान होटलों पर हमलों में दर्जनों लोग मारे गए हैं। इस वजह से पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र बढ़ते आतंकवादी खतरे को लेकर सुरक्षा में इजाफे को लेकर जूझ रहे हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आइवरी कोस्ट, ग्रांड बस्सम, आतंकी हमला, आबिदजान, Ivory Coast, Grand-Bassam, Terror Attack, Abidjan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com