विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2022

ईरान में पिछले 6 हफ्तों में 14,000 लोग हुए गिरफ्तार, हिजाब विरोधी प्रदर्शन 'बन रहे क्रांति' : संयुक्त राष्ट्र

ईरान (Iran) में कई कार्यकर्ता, विशेषज्ञ इन हिजाब विरोधी प्रदर्शनों (Anti-hijab Protests) को राष्ट्रीय क्रांति का नाम दे रहे हैं और इसे ईरानी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बता रहे हैं. 

ईरान में पिछले 6 हफ्तों में 14,000 लोग हुए गिरफ्तार, हिजाब विरोधी प्रदर्शन 'बन रहे क्रांति' : संयुक्त राष्ट्र
ईरान में 22 साल की महसा अमीनी की हिजाब पुलिस की हिरासत में हुई मौत के बाद भड़के थे प्रदर्शन (File Photo)

ईरान (Iran) में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों (Anti Hijab Protests) के दौरान पिछले 6 हफ्तों में कम से कम 14,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ईरान में यह प्रदर्शन 22 साल की महसा अमीनी (Mahsa Amini) की हिजाब पुलिस की हिरासत में हुई मौत के बाद भड़के थे. संयुक्त राष्ट्र (UN) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 6 हफ्तों में हजारों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को मिलाकर कुल 14,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मानवाधिकार कार्यकर्ता, छात्र, वकील, पत्रकार और सिविल सोसायटी एक्टिविस्ट भी शामिल हैं." बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में ईरान में मानवाधिकारों पर विशेष रेपोटर जावेद रहमान (rapporteur) ने यह जानकारी दी.  

ईरान में विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ सुरक्षा बलों की हिंसक कार्रवाई में कम से कम 277 लोग मारे गए हैं. रहमान ने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में दिए एक बयान में यह जानकारी दी.  

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़े विभिन्न मानवाधिकार संगठनों की रिपोर्ट के आधार पर हैं लेकिन ईरानी सरकार के अलावा सामने आए किसी भी आंकड़े की सटीकता बताना संभव नहीं है. कई संगठन अलग-अलग आंकड़े बता रहे हैं.  

रहमान ने फिलहाल जारी प्रदर्शनों से जुड़े मामले में एक हजार लोगों पर सार्वजनिक मुकदमें चलाने के ईरान सरकार के फैसले का भी जिक्र किया. साथ ही बताया कि कुछ लोगों पर मृत्यु दंड वाले आरोप भी लगाए गए हैं.   

ईरान में कई कार्यकर्ता, विशेषज्ञ इन विरोध प्रदर्शनों को राष्ट्रीय क्रांति का नाम दे रहे हैं और इसे ईरानी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बता रहे हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com