विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2016

एशियाई मूल के बच्चे ने क्युकुम्बर को कहा 'कुकर बम', नर्सरी स्कूल ने 'एक्शन' लेने की सलाह दी

एशियाई मूल के बच्चे ने क्युकुम्बर को कहा 'कुकर बम', नर्सरी स्कूल ने 'एक्शन' लेने की सलाह दी
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन: एशियन मूल के चार साल के एक बच्चे को अमेरिका में क्यूकुम्बर यानी खीरा का 'गलत उच्चारण' करने के कारण काउंटर-टेररिज्म प्रॉजेक्ट के हवाले करने की सलाह दे दी गई। बच्चा नर्सरी स्कूल में पढ़ता है और यह सलाह उसके स्कूल ने ही दी है। बच्चे ने क्यूकुम्बर को 'कुकर बम' कह दिया था। बच्चे के परिवार वालों ने यह दावा किया है।

इस बच्चे के परिवार के हवाले से टेलिग्राफ ने लिखा कि यह मामला तब उठा जब बच्चे ने बड़े चाकू से सब्जी काटते एक आदमी की तस्वीर बनाई। बच्चे की मां ने बताया का लुटन में नर्सरी स्टाफ को लगा कि उसने कुकर बम कहा है। इसके बाद उसने इस मामले को होम ऑफिस के 'प्रिवेंट डी-रेडक्लाइजेशन स्कीम' में भेजने की सलाह दे डाली।

बीबीसी एशियन नेटवर्क के मुताबिक,  इस मामले को अंततः पुलिस और सोशल सर्विसेज पैनल के पास भेज दिया गया जिसने इस मामले में कोई भी ऐक्शन नहीं लेने का फैसला किया। बच्चे की मां ने कहा, 'मैं इस मामले में बिल्कुल डर गई थी। मुझे लगा कि मेरे बच्चे को मुझसे कहीं दूर ले जाएंगे। मैं बिल्कुल हैरान थी। वह एक डरावना दिन था।'

देश में पिछले साल जुलाई के बाद से स्कूल के टीचर्स को सख्त हिदायत दी गई है कि यदि कुछ भी संदिग्ध लगता है तो वे तत्काल पुलिस में रिपोर्ट करें। काउंटर-टेररिज्मम ऐंड सिक्यॉरिटी ऐक्ट कानून बनने के बाद से इस मामले में टीचर बेहद डरे रहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्यूकुम्बर का गलत उच्चारण, काउंटर-टेररिज्म प्रॉजेक्ट, लंदन, कुकर बम, Cooker Bomb, Cucumber, De-radicalisation Scheme, London