लंदन:
ब्रिटेन ने भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या की पूरी जांच कराने का गुरुवार को वादा किया। इस बीच, उसके माता पिता ने इस हत्याकांड के एक हफ्ते से भी अधिक समय बीत जाने के बाद उसके शव को आज यहां पहली बार देखा।
अनुज (23) के पिता सुभाष बिदवे अपनी पत्नी योगिनी बिदवे तथा मृतक के जीजा राकेश सोनवाने के साथ कल शाम यहां पहुंचे थे। वे लोग कल सुबह सैलफोर्ड स्थित घटनास्थल पर जाएंगे, जहां 26 दिसंबर को अनुज की हत्या कर दी गई थी।
उन लोगों ने यहां पहुंचने के बाद लंदन में एक शव गृह में अनुज के शव को देखा। उन्होंने यहां भारतीय मूल के लेबर पार्टी से सांसद कीथ वाज से संसद में मुलाकात की।
वाज ने कहा कि वह निश्चित रूप से हत्या के मामले की एक पूरी जांच के लिए कहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘कई लोगों ने मुझसे संपर्क कर इस घटना पर दुख प्रकट किया और उन लोगों ने अनुज की स्मृति में कोष स्थापित करने की इच्छा जताई।
वाज ने कहा कि शोकाकुल परिवार ने पुणे स्थित अपने मकान को गिरवी रख कर अनुज की फीस के लिए 10,000 पाउंड जुटाए थे।
उन्होंने कहा, ‘‘लोग इस परिवार को मदद करना चाहते हैं। कोष के ब्यौरे पर काम किया जा रहा है।’’
अनुज (23) के पिता सुभाष बिदवे अपनी पत्नी योगिनी बिदवे तथा मृतक के जीजा राकेश सोनवाने के साथ कल शाम यहां पहुंचे थे। वे लोग कल सुबह सैलफोर्ड स्थित घटनास्थल पर जाएंगे, जहां 26 दिसंबर को अनुज की हत्या कर दी गई थी।
उन लोगों ने यहां पहुंचने के बाद लंदन में एक शव गृह में अनुज के शव को देखा। उन्होंने यहां भारतीय मूल के लेबर पार्टी से सांसद कीथ वाज से संसद में मुलाकात की।
वाज ने कहा कि वह निश्चित रूप से हत्या के मामले की एक पूरी जांच के लिए कहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘कई लोगों ने मुझसे संपर्क कर इस घटना पर दुख प्रकट किया और उन लोगों ने अनुज की स्मृति में कोष स्थापित करने की इच्छा जताई।
वाज ने कहा कि शोकाकुल परिवार ने पुणे स्थित अपने मकान को गिरवी रख कर अनुज की फीस के लिए 10,000 पाउंड जुटाए थे।
उन्होंने कहा, ‘‘लोग इस परिवार को मदद करना चाहते हैं। कोष के ब्यौरे पर काम किया जा रहा है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं