विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2013

एमनेस्टी का मृत्युदंड खत्म करने का भारत से आग्रह

नई दिल्ली: एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बुधवार को भारत सरकार से मृत्युदंड की सजा पाए लोगों की सजा को उम्रकैद में बदलने और फांसी पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।

एमनेस्टी की यह अपील गुरुवार को मनाए जाने वाले मृत्युदंड विरोधी दिवस के एक दिन पहले आई है।

एमनेस्टी ने कहा है कि भारत में कम से कम 23 लोग ऐसे हैं जिन्हें फांसी दी जानी है।

मृत्युदंड की सजा पाए 18 लोग फांसी की कगार पर हैं और इन लोगों ने दया याचिका के निस्तारण में देरी के आधार पर मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील किए जाने की मांग की है। इन लोगों की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में 22 अक्टूबर को एक साथ सुनवाई शुरू होगी।

अन्य पांच लोग जिनकी दया याचिका ठुकराई जा चुकी है, वे भी फांसी के खतरों का सामना कर रहे हैं।

एमनेस्टी ने कहा है कि भारत में मृत्युदंड की सजा को भारतीय अदालतों ने बार-बार भेदभावपूर्ण, असंगत, पूर्वाग्रही और दोषपूर्ण ठहराया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमनेस्टी इंटरनेशनल, भारत में मृत्युदंड, Amnesty International, Death Penalty In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com