हिलेरी को राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित करने के लिए कल से होगा डेमोक्रेटिक पार्टी का कंवेन्शन।
फिलाडेल्फिया (अमेरिका):
डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा डेबी वासेरमैन शुल्त्ज ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। पार्टी को मजबूत नेतृत्व देने वाली शुल्त्ज ने यह घोषणा ऐसे समय पर की है, जब पार्टी के अधिकारी फिलाडेल्फिया में हिलेरी क्लिंटन को डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार घोषित करने के लिए एकत्र हुए हैं।
वासेरमैन शुल्त्ज की ओर से की गई यह घोषणा दरअसल हैक किए गए ईमेलों पर उठे तूफान का नतीजा है। इन ईमेलों से प्रतीत होता है कि डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी (डीएनसी) ने निष्पक्षता की शपथ लेने के बावजूद शुरुआती चुनाव के दौरान हिलेरी का पक्ष लिया। ईमेल लीक होने के बाद प्राइमरी चुनावों के उप-विजेता बर्नी सैंडर्स ने वासेरमैन शुल्त्ज से तत्काल इस्तीफे की मांग की।
वासेरमैन शुल्त्ज ने एक बयान में कहा कि वह चार दिवसीय कन्वेंशन के अंत में पद छोड़ देंगी। उन्होंने कहा कि वह इस कन्वेंशन की औपचारिक शुरूआत एवं समापन करने के साथ-साथ डेलीगेट्स को संबोधित करने की योजना बना रही हैं।
उनके इस बयान में ईमेल विवाद का जिक्र नहीं आया। शुल्त्ज का जल्दी चले जाना दरअसल इस बात को रेखांकित करता है कि पार्टी के नेता कन्वेंशन में सैंडर्स के पक्के समर्थकों के साथ किसी भी तरह की तकरार से बचना चाहते हैं। राष्ट्रपति चुनाव के पूरे प्रचार के दौरान शुल्त्ज आलोचना का केंद्र रही हैं और सैंडर्स बार-बार यह आरोप लगाते रहे हैं कि डीएनसी हिलेरी का समर्थन कर रही है।
सैंडर्स ने कहा कि विकीलीक्स वेबसाइट की ओर से प्रकाशित 19000 ईमेलों ने उनके संदेहों की पुष्टि कर दी है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वासेरमैन शुल्त्ज की ओर से की गई यह घोषणा दरअसल हैक किए गए ईमेलों पर उठे तूफान का नतीजा है। इन ईमेलों से प्रतीत होता है कि डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी (डीएनसी) ने निष्पक्षता की शपथ लेने के बावजूद शुरुआती चुनाव के दौरान हिलेरी का पक्ष लिया। ईमेल लीक होने के बाद प्राइमरी चुनावों के उप-विजेता बर्नी सैंडर्स ने वासेरमैन शुल्त्ज से तत्काल इस्तीफे की मांग की।
वासेरमैन शुल्त्ज ने एक बयान में कहा कि वह चार दिवसीय कन्वेंशन के अंत में पद छोड़ देंगी। उन्होंने कहा कि वह इस कन्वेंशन की औपचारिक शुरूआत एवं समापन करने के साथ-साथ डेलीगेट्स को संबोधित करने की योजना बना रही हैं।
उनके इस बयान में ईमेल विवाद का जिक्र नहीं आया। शुल्त्ज का जल्दी चले जाना दरअसल इस बात को रेखांकित करता है कि पार्टी के नेता कन्वेंशन में सैंडर्स के पक्के समर्थकों के साथ किसी भी तरह की तकरार से बचना चाहते हैं। राष्ट्रपति चुनाव के पूरे प्रचार के दौरान शुल्त्ज आलोचना का केंद्र रही हैं और सैंडर्स बार-बार यह आरोप लगाते रहे हैं कि डीएनसी हिलेरी का समर्थन कर रही है।
सैंडर्स ने कहा कि विकीलीक्स वेबसाइट की ओर से प्रकाशित 19000 ईमेलों ने उनके संदेहों की पुष्टि कर दी है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं