विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2018

परमाणु निरस्त्रीकरण की योजना के क्रियान्वयन को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री तीसरी बार पहुंचे उत्तर कोरिया

विदेश मंत्री पोम्पिओ उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग - उन के विश्वासपात्र किम जोंग चोल से दूसरे दिन बातचीत के लिए प्योंगयांग के एक आलीशान गेस्ट हाउस में मौजूद थे. 

परमाणु निरस्त्रीकरण की योजना के क्रियान्वयन को लेकर  अमेरिका के विदेश मंत्री तीसरी बार पहुंचे उत्तर कोरिया
अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पिओ (फाइल फोटो )
नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश मंत्री ने अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण की योजना के क्रियान्वयन पर गंभीर बातचीत की.  विदेश मंत्री पोम्पिओ उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग - उन के विश्वासपात्र किम जोंग चोल से दूसरे दिन बातचीत के लिए प्योंगयांग के एक आलीशान गेस्ट हाउस में मौजूद थे. 

ट्रंप से ऐतिहासिक वार्ता के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिले किम जोंग

पोम्पिओ का यह तीसरा प्योगयांग दौरा है , जिसपर उनके उत्तर कोरियाई समकक्ष किम जोंग चोल ने मजाक में कहा कि उन्हें अब शायद इस शहर की आदत होने लगी है. उन्होंने कहा , ‘‘हम जितना मिलेंगे, उतनी हमारी दोस्ती गहरी होती जाएगी. आज की बैठक काफी सकारात्मक रही.’’ इस पर पोम्पिओ ने कहा, ‘‘हां, मैं इससे सहमत हूं.’’



गौरतलब है कि बीते जून के महीने में ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच शिखर वार्ता हुई थी. इससे पहले दोनों ही नेता एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे थे. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: