विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2011

अमेरिकी पोत का चालक दल विकिरण की चपेट में

वाशिंगटन: अमेरिका के एक विमानवाहक पोत पर सवार चालक दल के सदस्य जापानी परमाणु रिएक्टरों से निकले रेडियोधर्मी विकिरण की चपेट में आ गए हैं। यह पोत प्रशांत महासागर से गुजर रहा था। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। समाचार पत्र 'न्यूयार्क टाइम्स' ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से रविवार को कहा कि विमान वाहक पोत, रोनाल्ड रीगन जापानी रिएक्टरों से निकले रेडियोधर्मी धुएं की चपेट में आ गया। इसके परिणामस्वरूप चालक दल के सदस्य लगभग एक घंटे में ही एक महीने के बराबर विकिरण की मात्रा ग्रहण कर गए। कुछ अमेरिकी हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त रिएक्टरों से लगभग 60 मील उत्तर में उड़ रहे थे। ये हेलीकाप्टर भी रेडियोधर्मी कणों की चपेट में आ गए और उनकी बाद में धुलाई करनी पड़ी। जापान के फुकुशिमा शहर में एक परमाणु रिएक्टर में सोमवार को हुए विस्फोट के बाद छह लोग घायल हो गए। इस शहर में दो परमाणु संयंत्र हैं और दोनों में कुल 10 रिएक्टर हैं। शुक्रवार को आए नौ तीव्रता वाले भूकम्प व सुनामी के बाद से यहां के दो रिएक्टरों में विस्फोट हो चुका है। एक विस्फोट शनिवार को हुआ था, दूसरा विस्फोट सोमवार को 6.2 तीव्रता वाले झटके के बाद हुआ। जापान में आई इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 10,000 से ऊपर जाने की आशंका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बुरी तरह विकिरण फैलने की बात करना, अमेरिका की अपनी कल्पना है। रेडियोधर्मी विकिरण में वृद्धि पर नजर रखने वाले संयुक्त राष्ट्र के एक विभाग की प्रवक्ता एनिका थुनबोर्ग ने कहा कि फिलहाल जापान के ऊपर पूरे प्रशांत क्षेत्र में हवा पूरब की ओर बह रही है। जापान और हवाई के मध्य स्थित विकिरण पकड़ने वाले यंत्र में "इस समय हमें कुछ भी नहीं मिला है"। न्यूयार्क टाइम्स ने थुनबोर्ग के हवाले से कहा है, "हम कुछ दिनों से कुछ पाए जाने के बारे में बातें कर रहे हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com