विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2017

अलास्का में 6.6 तीव्रता का भूकंप, फिलहाल सुनामी की चेतावनी नहीं

‘अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण’ (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र अल्यूत द्वीप समूह में बुल्दीर द्वीप के 60 किलोमीटर पूर्व में 111.8 किलोमीटर की गहराई पर था, जहां लगभग 8,000 लोग रहते हैं.

अलास्का में 6.6 तीव्रता का भूकंप, फिलहाल सुनामी की चेतावनी नहीं
अलास्का में 6.6 तीव्रता का भूकंप : यूएसजीएस, फिलहाल सुनामी की चेतावनी नहीं (प्रतीकात्मक फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के अलास्का में 6.6 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप महसूस किया गया. हालांकि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

‘अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण’ (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र अल्यूत द्वीप समूह में बुल्दीर द्वीप के 60 किलोमीटर पूर्व में 111.8 किलोमीटर की गहराई पर था, जहां लगभग 8,000 लोग रहते हैं.

‘यूएसजीएस’ ने कहा, ‘‘क्षेत्र की अधिकतर आबादी भूकंप रोधी मकानों में निवास करती है. हालंकि यहां कमजोर संरचनाएं भी मौजूद हैं.’’ प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

यूएसजीएस ने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने या अधिक नुकसान होने की संभावना कम है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलास्का
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com