विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

अमेरिका : अलास्‍का में दो छोटे विमानों की हवा में टक्कर, 5 लोगों की मौत

अमेरिका : अलास्‍का में दो छोटे विमानों की हवा में टक्कर, 5 लोगों की मौत
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने की पुष्टि, इस हादसे में कोई जीवित नहीं बचा.
नेशनल गार्ड का हेलीकॉप्टर दोपहर के आसपास घटनास्थल की ओर रवाना हुआ था.
सेसना 208 में तीन लोग, जबकि पाइपर पीए-18 में दो लोग सवार थे.
सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के अलास्का में बुधवार को दो छोटे विमानों की हवा में टक्कर में सभी पांच लोगों की मौत हो गई. अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे में कोई जीवित नहीं बचा है.

अलास्का नेशनल गार्ड के मुताबिक, यह टक्कर पूर्वाह्न् 11 बजे बेथल से लगभग 60 मील उत्तर में हुई थी. नेशनल गार्ड का हेलीकॉप्टर दोपहर के आसपास घटनास्थल की ओर रवाना हुआ था.

अलास्का नेशनल गार्ड की प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल कैंडीस ओल्मस्टीड ने बताया था कि हेगलैंड एविएशन सेसना 208 और रेन्फ्रो के अलास्का एडवेंचर्स पाइपर पीए-18 सुपर कब की टक्कर हो गई. सेसना 208 में तीन लोग, जबकि पाइपर पीए-18 में दो लोग सवार थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अलास्का, विमानों की टक्‍कर, अलास्का स्टेट ट्रूपर्स, अलास्का नेशनल गार्ड, USA, Alaska, Planes Collide, Alaska State Troopers, Alaska National Guards
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com