विज्ञापन

2.45 घंटे बात और 9 मिनट की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस...यूक्रेन पर हुआ क्या? ट्रंप-पुतिन मुलाकात की इनसाइड स्‍टोरी

ट्रंप और पुतिन यूक्रेन में जारी युद्ध को खत्‍म करने पर चर्चा करने के लिए मिले थे. अमेरिका के मिलिट्री बेस पर पहुंचने के बाद ट्रंप ने पुतिन का शानदार स्‍वागत किया.

  • अलास्का के एंकोरेज में रूस और अमेरिका के राष्ट्रपतियों का शिखर सम्मेलन यूक्रेन युद्ध पर चर्चा के लिए हुआ था.
  • ट्रंप और पुतिन की लगभग तीन घंटे की बैठक में कोई निर्णायक समझौता या सीजफायर पर सहमति नहीं बन पाई.
  • बैठक में दोनों नेताओं के साथ उनके वरिष्ठ सलाहकार भी शामिल थे, जिन्होंने वार्ता को गहन और रचनात्मक बताया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वॉशिंगटन:

शुक्रवार को अलास्‍का के एंकोरेज में तापमान 17 डिग्री सेल्सियस था. मौसम तो बसंत का लग रहा था लेकिन फिर भी दुनिया ने कई देशों ने यहां पर गर्मी का अहसास किया था. इस गर्मी की वजह थी रूस और अमेरिका के राष्‍ट्रपतियों का शिखर सम्‍मेलन. यूक्रेन में युद्ध का क्‍या होना चाहिए, इस मसले पर अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ एंकोरेज में एक अहम मीटिंग की. पुतिन का रेड कारपेट वेलकम और ट्रंप के बी-2 बॉम्‍बर वाले इस सम्‍मेलन को लेकर कई लोगों की उत्‍सुकताओं को बढ़ा दिया था. हर कोई जानने को बेरकरार था कि फरवरी 2022 में जिस युद्ध की शुरुआत हुई थी क्‍या वह अब 2025 में खत्‍म होगा या नहीं? जिस सीजफायर के बारे में ट्रंप पिछले हफ्ते तक बात कर रहे थे, उस शब्‍द का एकबार भी जिक्र नहीं हुआ तो जाहिर सी बात है कि इस पर कोई डील भी नहीं हुई है. बल्कि अब 'मॉस्‍को समिट' की चर्चाएं होने लगी हैं. 

पहले मिलना था अकेले 

ट्रंप और पुतिन यूक्रेन में जारी युद्ध को खत्‍म करने पर चर्चा करने के लिए मिले थे. अमेरिका के मिलिट्री बेस पर पहुंचने के बाद ट्रंप ने पुतिन का शानदार स्‍वागत किया. पुतिन के रेड कारपेट वेलकम के बाद और ट्रंप की गर्मजोशी के बाद ऐसा लगा कि मानों दोनों नेता दुनिया को अच्‍छी खबर देने वाले हैं. दोनों नेता पहले अकेले वार्ता करने वाले थे लेकिन फिर इस योजना में सलाहकारों को भी शामिल करने का फैसला किया गया. जहां ट्रंप के साथ  उनके विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ थे तो पुतिन के साथ सर्गेई लावरोव और क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव मौजूद थे. 

मीटिंग के बहाने बताई अहमियत 

2 घंटे 45 मिनट की यह मुलाकात बिना किसी नतीजे और 9 मिनट की एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के साथ खत्‍म हो गई. दोनों ने कॉन्‍फ्रेंस के बाद मीडिया के सवालों को लेने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही अलास्‍का में यूक्रेन युद्ध के एंडगेम पर कोई फैसला नहीं हो सका. लेकिन पुतिन ने ट्रंप को रूस की राजधानी मॉस्‍को में बातचीत का प्रस्‍ताव दिया है. अलास्का सम्‍मेलन का इंतजार पिछले एक हफ्ते से दुनिया को था और यह एक अस्पष्टता पर जाकर खत्‍म हो गया है.  पुतिन ने अलास्का में उन्‍हें इनवाइट करने के लिए ट्रंप को थैंक्‍यू कहा. उन्‍होंने कहा, 'हमारी बातचीत रचनात्मक और गहन रही. पुतिन के अनुसार एक महासागर की वजह से अलग होने के बावजूद, रूस और अमेरिका घनिष्‍ठ पड़ोसी हैं. आज भी, अलास्का 'रूसी अमेरिका' की सांस्कृतिक विरासत का एक बड़ा हिस्सा संजोए हुए है. 

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रंप बोले, अभी समझौता नहीं 

पुतिन के अनुसार अलास्का में दफनाए गए सोवियत पायलटों की याद के सम्मान के लिए रूस, अमेरिका का आभारी है. पुतिन ने इस दौरान यह भी कहा कि नए प्रशासन के आगमन के साथ, रूस और अमेरिका के बीच व्यापार में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान कहा कि ' अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है' - पूरी आपसी समझ नहीं बन पाई है. उनके शब्‍दों में, 'हमारी बातचीत सार्थक रही. हमारे पास शांति स्थापित करने की अच्छी संभावना है, हालांकि अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है, लेकिन संभावनाएं प्रबल हैं.'  एंकोरेज शिखर सम्मेलन के बाद पुतिन और ट्रंप ने हाथ मिलाकर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को खत्‍म किया. 

मॉस्‍को में होगी त्रिपक्षीय वार्ता! 

ट्रंप ने मॉस्को में अगली मीटिंग के आयोजन करने वाले प्रस्‍ताव को 'दिलचस्प' बताया. उन्‍होंने कहा कि उन्हें 'बहुत जल्द' रूसी राष्‍ट्रपति से फिर से बात करने की उम्मीद है. ट्रंप ने इस दौरान पुतिन के साथ हुई मीटिंग के नतीजों को साझा करने के लिए जेलेंस्की, नाटो और बाकी को फोन करके उन्‍हें इसके बारे में बताने का वादा भी किया है. ट्रंप की मानें तो वह मॉस्को आ सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रंप और पुतिन की मॉस्‍को में होने वाली वार्ता एक त्रिपक्षीय मुलाकात हो सकती है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com