विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2016

राजाओं और पोप के बाद, जनवादी लहर के चलते रोम को मिली पहली महिला मेयर

राजाओं और पोप के बाद, जनवादी लहर के चलते रोम को मिली पहली महिला मेयर
रोम: रोम में प्रधानमंत्री मतेओ रेंजी की अहम चुनावी हार के बीच देश ने जनवादी वर्जीनिया राजी को अपनी पहली महिला मेयर के रूप में चुना है। कल के एग्जिट पोल ने सरकार विरोधी आंदोलन ‘फाइव स्टार मूवमेंट’ की उम्मीदवार को रेंजी के मध्य-वाम दल डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडी) के उम्मीदवार रॉबटरे गियाचेती के साथ कड़े मुकाबले में कम से कम 60 प्रतिशत वोट दिए हैं।

कुछ माह तक पूरी तरह अज्ञात मानी जाने वालीं 37 वर्षीय वकील एवं स्थानीय पाषर्द को सिटी हॉल की चाबियों का एक प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि उनकी जीत का अंतर उम्मीद से कहीं ज्यादा दिखाई दिया। विभिन्न एग्जिट पोल उन्हें 62 से 68 प्रतिशत वोट मिलते हुए दिखा रहे हैं। ये सर्वेक्षण दिखा रहे हैं कि पीडी को इतनी बड़ी पराजय और कहीं नहीं मिली थी लेकिन मध्य-वाम दल बड़े उत्तरी शहरों मिलानो और टोरीनो में नियंत्रण खो सकता है। हालांकि बोलोगना और नेपल्स में उनका नियंत्रण बने रहने की संभावना है।

रोम में जीत फाइव स्टार मूवमेंट के लिए एक बड़ी विजय है। इसकी स्थापना कॉमेडियन बेप्पे ग्रिलो ने वर्ष 2009 में की थी। यह इतालवी राजनीति में एक बड़े विपक्षी बल की भूमिका में खुद को स्थापित कर चुका है। राजधानी के सार्वजनिक परिवहन और अन्य सेवाओं को लेकर मतदाताओं के बीच फैले व्यापक गुस्से को राजी ने बखूबी भुनाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्जीनिया राजी, पहली महिला मेयर, रोम, ‘फाइव स्टार मूवमेंट, First Woman Mayor, Rome, Five Star Movement, Virginia Raggi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com