कुंदुज:
अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में सोमवार को सेना के भर्ती कार्यालय में हुए आत्मघाती विस्फोट में 33 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी डीपीए ने प्रांतीय प्रवक्ता महबूबुल्ला सैयदी के हवाले से बताया कि प्रांतीय राजधानी कुंदुज में हुए आत्मघाती विस्फोट में 40 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर राष्ट्रीय सेना में शामिल होने के लिए केंद्र के समीप कतार में खड़े उम्मीदवार थे। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि गोलीबारी की आवाज के बाद विस्फोट हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं