विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2013

सीरिया में रासायनिक हथियारों के दावों से रूस असहमत

सीरिया में रासायनिक हथियारों के दावों से रूस असहमत
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीरिया में दमिश्क के बाहर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से जुड़े जो सबूत अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा पेश किए गए हैं, रूस उनसे पूरी तरह असहमत हैं।
मॉस्को: सीरिया में दमिश्क के बाहर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से जुड़े जो सबूत अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा पेश किए गए हैं, रूस उनसे पूरी तरह असहमत हैं। यह असहमति रूसी विदेश मंत्री सरजेई लावरोव ने मास्को के एक विश्वविद्यालय में अपने व्याख्यान में जताई।

मॉस्को सीरिया में बशर अल-असद के प्रशासन द्वारा कथित रूप से किए गए रासायनिक हमलों के विरुद्ध अमेरिका द्वारा सीरिया पर सैन्य कार्रवाई की योजना के खिलाफ है। हालांकि इसकी समय सारणी को राष्ट्रपति ओबामा द्वारा कांग्रेस के समक्ष रखने के फैसले के चलते अभी वापस ले लिया गया है।

मॉस्को के एक विश्वविद्यालय में दिए एक व्याख्यान में लावरोव ने कहा, अमेरिकी, ब्रितानी और फ्रांसिसी सहयोगियों द्वारा हमें जो भी सबूत दिखाए गए, वे हमें संतुष्ट नहीं करते। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर पोस्ट की गई कथित हमलों की तस्वीरों पर ‘कई संदेह’ हैं। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि सेना के पूर्णाधिकार में प्रशासन द्वारा सप्ताहांत पर ऐसा हमला करना ‘बिल्कुल बकवास’ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सीरिया पर हमला, रासायनिक हमला, सीरिया पर रूस, Syria, Attack On Syria, Russia On Syria