विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

अफगानिस्तान के अपहृत पूर्व गवर्नर वाहिदी पाकिस्तान से किया गया बरामद

अफगानिस्तान के अपहृत पूर्व गवर्नर वाहिदी पाकिस्तान से किया गया बरामद
प्रतीकात्मक फोटो
इस्लामाबाद: अफगानिस्तान के अपहृत पूर्व गवर्नर को शुक्रवार को पाकिस्तान के मरदान शहर से बरामद कर लिया गया। उनका इस महीने की शुरुआत में इस्लामाबाद में अपहरण हो गया था। समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट ने अफगानिस्तान के महावाणिज्य दूत अब्दुल्ला वहीद पोहन के हवाले से कहा कि अपहरणकर्ता पूर्व गवर्नर वाहिदी को अपहरण के बाद अलग-अलग जगहों पर ले गए थे। वाहिदी अफगानिस्तान के कुनर और हेरात प्रांत के गवर्नर रह चुके हैं।

महावाणिज्य दूत को शुक्रवार सुबह मरदान पुलिस का फोन आया था। पुलिस ने बताया था कि वाहिदी को एक मुठभेड़ के बाद बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता वाहिदी को मरदान से दूसरी जगह ले जाने की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने उन्हें एक जांच चौकी पर रोका। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसके बाद पूर्व गवर्नर को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। पोहन ने वाहिदी के बारे में कहा कि वह शारीरिक रूप से ठीक हैं, लेकिन मानसिक रूप से थोड़े व्यथित हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, पूर्व गवर्नर, वाहिदी, पाकिस्तान, Afghanistan, Former Governor, Wahidi, Pakistan