इराक के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को हुए हिंसक हमलों में कम से कम 70 लोग मारे गए और 147 अन्य लोग घायल हुए हैं। अधिकांश हमले राजधानी बगदाद और पूर्वी प्रांत दियाला में हुए। यह जानकारी पुलिस ने दी है।
समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने एक पुलिस सूत्र के हवाले से कहा कि बगदाद के व्यस्त इलाकों में दिन में कम से कम आठ कार बम विस्फोट हुए और सड़क किनारे दो बम विस्फोट हुए। इन विस्फोटों में कुल 39 लोग मारे गए और 109 अन्य लोग घायल हो गए।
वहीं, दियाला की प्रांतीय राजधानी बकूबा के शातिब गांव के करीब बुधवार सुबह एक अंतिम संस्कार में हुए तीन बम विस्फोटों में कम से कम 14 लोग मारे गए और अन्य 25 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि बुधवार को उत्तरी शहर मोसुल के करीब पुल पर हुए बम हमले में कम से कम छह सैनिक मारे गए। इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के मुताबिक, वर्ष 2013 में ईराक में हुए विभिन्न हमलों में कुल 8,868 लोग मारे गए, जिनमें 7,818 नागरिक और पुलिसकर्मी शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं