विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

उत्तर कोरिया में बाढ़ से 60 से ज्‍यादा लोगों की मौत, 25 लोग लापता

उत्तर कोरिया में बाढ़ से 60 से ज्‍यादा लोगों की मौत, 25 लोग लापता
प्योंगयांग: उत्तर कोरिया में बाढ़ से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोगों के लापता होने की सूचना है. देश के पूर्वोत्तर हिस्से में बाढ़ के कारण मकान, बुनियादी सुविधाएं व खेत बर्बाद हो गए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी समाचार एजेंसी केसीएन ने कहा है कि उत्तरी हाम्गयोंग प्रांत में भारी बारिश के कारण भीषण बाढ़ आ गई, जिसके कारण 560 मकान, 30 फैक्ट्री व लगभग 20 स्कूल तबाह हो गए.

बाढ़ ने 79.8 किलोमीटर राजमार्ग, अन्य सड़कों, कई पुलों, एक बांध को बर्बाद कर दिया है. साथ ही 7,980 हेक्टेयर खेत में लगी चावल की फसलें भी तबाह हो गई हैं.

सरकारी मीडिया ने कहा कि उत्तर कोरिया सरकार ने क्षतिग्रस्त आधारभूत संरचना की मरम्मत के लिए एक अभियान की शुरुआत की है.

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि लायनरॉक तूफान के कारण गंभीर क्षति हुई है, जिसके कारण 44 हजार लोगों को पलायन करना पड़ा है और 15 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, बाढ़, उत्तरी हाम्गयोंग प्रांत, North Korea, Flood In North Korea, North Korea Floods, North Hamgyong Province
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com