विज्ञापन

जब फैशन शो के बीच डोली धरती और आया 6.9 का भूकंप... देखें कैसे क्षण भर में बदला माहौल

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें झूमर को तेजी से हिलते हुए देखा गया, जबकि प्रतियोगी मंच से भाग रहे थे. कई मेहमान मेजों के नीचे शरण लेते हुए दिखाई दिए. मौजूदा क्वीन जेनेलिस लेयबा को घबराहट में अपना ताज उतारते देखा गया. कई प्रतियोगियों ने अपनी ऊंची जूती उतार दी और नंगे पैर बाहर की ओर दौड़ पड़ीं.

जब फैशन शो के बीच डोली धरती और आया 6.9 का भूकंप... देखें कैसे क्षण भर में बदला माहौल
  • फिलीपींस के सेबू प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम बहत्तर लोगों की मौत हुई.
  • भूकंप के दौरान मिस एशिया-पैसिफिक इंटरनेशनल 2025 गाला नाइट चल रहा था, जब सभी लोग सुरक्षित बच निकले.
  • भूकंप के झटकों से प्रतियोगी और मेहमान मंच से भागे, कई मेजों के नीचे शरण लेते और घबरा गए थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बीते दिनों फिलीपींस के सेबू प्रांत में आए 6.9 तीव्रता के भीषण भूकंप ने कम से कम 72 लोगों की जान ले ली. यह भयावह घटना उस समय हुई जब मिस एशिया-पैसिफिक इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता का गाला नाइट चल रहा था. स्थानीय समयानुसार यह भूकंप रात करीब 10 बजे आया. भूकंप के झटके महसूस होते ही, फिलीपींस की अनीता रोज गोमेज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मौजूदा रानी जेनेलिस लेयबा सहित 43 ब्यूटी क्वींस और मेहमान वहां से जान बचाने के लिए भागते नजर आए.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें झूमर को तेजी से हिलते हुए देखा गया, जबकि प्रतियोगी मंच से भाग रहे थे. कई मेहमान मेजों के नीचे शरण लेते हुए दिखाई दिए. मौजूदा क्वीन जेनेलिस लेयबा को घबराहट में अपना ताज उतारते देखा गया. कई प्रतियोगियों ने अपनी ऊंची जूती उतार दी और नंगे पैर बाहर की ओर दौड़ पड़ीं.

आयोजकों द्वारा स्थिति का आकलन करने के बाद, शेष प्रतियोगिता कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. मिस एशिया-पैसिफिक इंटरनेशनल (MAPI) संगठन ने पुष्टि की कि सभी उम्मीदवार और कर्मचारी सुरक्षित हैं, और उन्होंने रेडिसन ब्लू सेबू होटल की उनकी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए आभार व्यक्त किया.

संगठन ने बयान जारी किया, "इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम आभारी हैं कि हमारे सभी प्रतियोगी सुरक्षित हैं और उनका पता लगा लिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com