फिलीपींस के सेबू प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम बहत्तर लोगों की मौत हुई. भूकंप के दौरान मिस एशिया-पैसिफिक इंटरनेशनल 2025 गाला नाइट चल रहा था, जब सभी लोग सुरक्षित बच निकले. भूकंप के झटकों से प्रतियोगी और मेहमान मंच से भागे, कई मेजों के नीचे शरण लेते और घबरा गए थे.