विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में आतंकी हमले में 45 मारे गए

लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में आतंकी हमले में 45 मारे गए
किंशासा: लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो के उत्तरी किवु प्रांत में हुए आतंकी हमले में लगभग 45 लोग मारे गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हमलावरों ने शनिवार को उत्तरी किवु के वांगोमा गांव में यह हमला किया.

लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो के राष्ट्रपति जोसेफ काबिला ने इसे 'विशुद्ध रूप से आतंकी हमला' बताया है. काबिला ने कहा, 'पूर्व में होने वाला यह आतंकवादी नरसंहार माली, फ्रांस, सोमालिया और दुनिया के अन्य हिस्सों में होने वाले हमलों से अलग नहीं है.'

एक अधिकारी ने कहा है कि आतंकवादी हमले के लिए युगांडा मूल का एक सशस्त्र समूह 'एलायड डेमोक्रेटिक फोर्सेज' जिम्मेदार है. उत्तरी किवु के विभिन्न भागों में आतंकवादियों के खिलाफ सक्रिय रूप से कई सैन्य अभियान चल रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो, किवु प्रांत, आतंकी हमले, आतंकवादी हमला, वांगोमा गांव, DR Congo, Terror Attack