विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2017

चीन में बर्ड फ्लू कहर : तीन महीनों में हुई 35 लोगों की मौत

चीन में बर्ड फ्लू कहर : तीन महीनों में हुई 35 लोगों की मौत
एस7एन9 का मुख्य स्रोत मुर्गे-मुर्गी हैं...
बीजिंग: चीन के जियांगसू प्रांत में पिछले तीन महीनों के दौरान एच7एन9 एवियन फ्लू से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, पिछले महीने 49 लोग फ्लू से संक्रमित हुए, जबकि दिसंबर महीने अस्पताल में भर्ती कराए गए 54 लोगों में से 14 लोगों की मौत हो गई.

प्रांत के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अधिकारी बाओ चांगजुन ने कहा कि एस7एन9 का मुख्य स्रोत मुर्गे-मुर्गी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, एच7एन9 एवियन फ्लू, बर्ड फ्लू, China, H7N9 Bird Flu, Bird Flu In China