विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2016

चीन में रेलिंग से टकराने के बाद टूरिस्ट बस में लगी आग, 35 की मौत

चीन में रेलिंग से टकराने के बाद टूरिस्ट बस में लगी आग, 35 की मौत
बीजिंग: मध्य चीन में एक टूरिस्ट बस के रेलिंग से टकराने के बाद लपटों से घिर जाने की वजह से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह घटना शनिवार को हुनान प्रांत में हुई। बस में 56 लोग सवार थे। बस राजमार्ग पर लगी रेलिंग से टकरा गई थी।

काउंटी की सरकार ने कहा कि आग संभवत: टक्कर के बाद तेल के रिसाव के कारण लगी होगी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।

सार्वजनिक प्रसारक सीसीटीवी ने एक वीडियो प्रसारित किया, जिसमें वाहन से धुएं का गहरा गुबार उठता दिखा और इसमें सवार लोग बाहर निकलने की कोशिश करते दिखे। चीन में यातायात दुर्घटनाएं आम हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, चीन में हर साल 2.5 लाख से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं।

चीन के दूरदराज के शहरों और प्रांतों में यातायात का लोकप्रिय माध्यम लंबी दूरी की बसें ही हैं। हालांकि इन बस कंपनियों में से कई ऐसी हैं, जो सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करतीं और यहां बीते कुछ समय में बसों में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com