
नाव में आग लगने से 32 की मौत ( प्रतीकात्मक फोटो)
बांग्लादेश ( Bangladesh)में शुक्रवार को एक भरी हुई नौका में आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई. . घटना अहले सुबह राजधानी ढाका से 250 किलोमीटर दक्षिण में दक्षिणी ग्रामीण कस्बे झकाकठी के पास हुई. बताया जा रहा है कि घटना पमें कुछ लोगों की मौत आग से तो कुछ लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई है.
पाकिस्तान के 160 से अधिक सांसद नहीं जमा कर रहे आयकरः रिपोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
स्थानीय पुलिस के चीफ मोइनुल इस्लाम ने एएफपी को बताया कि नदी के बीच में तीन मंजिला ओभिजन 10 ( Obhijan 10) में आग लग गई. उन्होंने बताया कि 32 शवों को बरामद किया गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. हादसे में आग से अधिकतर लोगों की मौत हो गई और कुछ नदी में कूदने के बाद डूब गए