
ब्रसेल्स:
बेल्जियम में एक मालगाड़ी और एक यात्री ट्रेन के बीच टक्कर के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लोग घायल हो गए। बेल्गा संवाद समिति ने मेयर के हवाले से बताया कि दुर्घटना सेंट जॉर्ज सर मेयूज नगर पालिका के निकट देश के पूर्व में नामुर और लीज को जोड़ने वाली पटरी पर हुई। बेल्यिजम में रेल विभाग की अवसंरचना प्रबंधक कंपनी इंफ्राबेल के प्रवक्ता फ्रेडेरिक सास्रे ने बताया कि तेज गति से आती यात्री ट्रेन उसी पटरी पर मौजूद मालगाड़ी के पीछे से टकरा गई।
बहुत भयानक थी टक्कर
इंफ्राबेल एवं नेशनल रेलवे कंपनी ऑफ बेल्यिजम (एसएनसीबी) ने एक संयुक्त बयान में बताया कि ट्रेन में करीब 40 यात्री सवार थे। बयान में कहा गया, ‘‘छह में से दो डिब्बे पटरी से उतर गए और वे पटरियों पर पड़े हुए है।’’ बेल्गा ने बताया कि टक्कर बहुत भयानक थी। पुलिस एवं दमकल सेवाओं को घटनास्थल पर भेज दिया गया। इस बात का तत्काल पता नहीं चल पाया है कि हादसा किन कारणों से हुआ।
पीड़ितों की देखभाल करना प्राथमिकता
इंफ्राबेल और एसएनसीबी ने कहा, ‘‘पीड़ितों की देखभाल करना प्राथमिकता है।’’ उन्होंने साथ ही कहा कि इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ। दुर्घटनास्थल पर एक आपदा केंद्र स्थापित किया गया है।
बहुत भयानक थी टक्कर
इंफ्राबेल एवं नेशनल रेलवे कंपनी ऑफ बेल्यिजम (एसएनसीबी) ने एक संयुक्त बयान में बताया कि ट्रेन में करीब 40 यात्री सवार थे। बयान में कहा गया, ‘‘छह में से दो डिब्बे पटरी से उतर गए और वे पटरियों पर पड़े हुए है।’’ बेल्गा ने बताया कि टक्कर बहुत भयानक थी। पुलिस एवं दमकल सेवाओं को घटनास्थल पर भेज दिया गया। इस बात का तत्काल पता नहीं चल पाया है कि हादसा किन कारणों से हुआ।
पीड़ितों की देखभाल करना प्राथमिकता
इंफ्राबेल और एसएनसीबी ने कहा, ‘‘पीड़ितों की देखभाल करना प्राथमिकता है।’’ उन्होंने साथ ही कहा कि इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ। दुर्घटनास्थल पर एक आपदा केंद्र स्थापित किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं