ब्राजील:
एक अध्ययन के मुताबिक ब्राजील में साल 2010 में 25 प्रतिशत से ज्यादा किशोरों की मौत दुर्घटना और आत्महत्या जैसे हिंसात्मक कृत्यों की वजह से हुई है। जो कि 1980 में हुई मौतों से लगभग चार गुना ज्यादा है।यह एक अध्ययन से बुधवार को पता चला।
बच्चों और किशोरों में हिंसा की इस रूपरेखा को 'लैटिन अमेरिकन फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस' की शोधकर्ता जुलियो जैकोबो वेसलफिज के निर्देशन में तैयार किया गया। यह अध्ययन ब्राजील के स्वास्थ्य और न्याय मंत्रालय के आंकड़े पर आधारित है।
साल 2010 में कुल 8,686 नाबालिगों की मौत हुई थी। इनमें से 43.3 प्रतिशत की हत्या हुई थी। एक तरफ जहां 27 प्रतिशत किशोरों की मौत यातायात दुर्घटना में हुई, वहीं 19.7 प्रतिशत मौतें आत्महत्या और अन्य वजहों से हुई।
इस अध्ययन में ब्राजीली हिंसा की तुलना अमेरिका के अन्य देशों से की गई है।
इस अध्ययन ने किशोरों की मौत के मामले में ब्राजील को खतरनाक देशों की सूची में अल सल्वाडोर से एक स्थान पीछे चौथे पायदान पर रखा गया है, जहां हर एक लाख नाबालिगों में से 18 की हत्याएं हो जाती है। वहीं वेनेजुएला में 15.5 और त्रिनिदाद और टोबैगो में 19 और उससे कम उम्र के एक लाख निवासियों में 14.3 की मौत हत्या से हो जाती है।
इस दौरान अध्ययनकर्ताओं के सामने एक साकारात्मक तथ्य भी निकल कर आया। उन्होंने पाया कि ब्राजील के रियो डि जेनेरियो राज्य में युवाओं की मौत के मामले 2000 के 25.9 प्रतिशत से घटकर 2010 में 17.2 प्रतिशत हो गए।
बच्चों और किशोरों में हिंसा की इस रूपरेखा को 'लैटिन अमेरिकन फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस' की शोधकर्ता जुलियो जैकोबो वेसलफिज के निर्देशन में तैयार किया गया। यह अध्ययन ब्राजील के स्वास्थ्य और न्याय मंत्रालय के आंकड़े पर आधारित है।
साल 2010 में कुल 8,686 नाबालिगों की मौत हुई थी। इनमें से 43.3 प्रतिशत की हत्या हुई थी। एक तरफ जहां 27 प्रतिशत किशोरों की मौत यातायात दुर्घटना में हुई, वहीं 19.7 प्रतिशत मौतें आत्महत्या और अन्य वजहों से हुई।
इस अध्ययन में ब्राजीली हिंसा की तुलना अमेरिका के अन्य देशों से की गई है।
इस अध्ययन ने किशोरों की मौत के मामले में ब्राजील को खतरनाक देशों की सूची में अल सल्वाडोर से एक स्थान पीछे चौथे पायदान पर रखा गया है, जहां हर एक लाख नाबालिगों में से 18 की हत्याएं हो जाती है। वहीं वेनेजुएला में 15.5 और त्रिनिदाद और टोबैगो में 19 और उससे कम उम्र के एक लाख निवासियों में 14.3 की मौत हत्या से हो जाती है।
इस दौरान अध्ययनकर्ताओं के सामने एक साकारात्मक तथ्य भी निकल कर आया। उन्होंने पाया कि ब्राजील के रियो डि जेनेरियो राज्य में युवाओं की मौत के मामले 2000 के 25.9 प्रतिशत से घटकर 2010 में 17.2 प्रतिशत हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं