ताइपे:
ताइवान की राजधानी में गुरुवार देर रात एक ट्रेन में हुए धमाके में करीब 24 लोग घायल हो गए। करीब 10 बजे (1400 जीएमटी) हुए इस धमाके के कारण ट्रेन में मामूली आग लग गई और गाड़ी में अंधेरा छा गया। इस दौरान ट्रेन ताइपे में एक स्टेशन की ओर जा रही थी।
पूर्व वित्त मंत्री लिन चुआन ने पत्रकारों से कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने दुर्भावनापूर्ण इरादे से ऐसा किया और हम इस मामले की पूरी जांच करेंगे।
स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि उन्होंने एक शख्स को काले रंग की आयताकार वस्तु ट्रेन में ले जाते देखा था। पुलिस उस व्यक्ति की पहचान के लिए निगरानी फुटेज की समीक्षा कररही है, लेकिन साथ ही उसने कहा है कि उन्हें घटना से पहले कोई धमकी नहीं मिली।
राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के प्रमुख चेन कू-एन ने कहा कि 'यह एक पटाखे के विस्फोट जैसा है... मैंने सीट पर एक आयत के आकार का पटाखा देखा। फोरेंसिक टीम के मौके की जांच के बाद हम आगे कुछ कहेंगे।'
टेलीविजन फुटेज में दिखा कि आपातकालीन कर्मी घायलों को रेलवे स्टेशन के बाहर इलाज कर रहे थे, जिनमें ज्यादातर से ज्यादातर जलने से पीड़ित थे।
एक यात्री ने स्थानीय न्यूज चैनल से कहा, 'वहां एक धमाका हुआ और गाड़ी में अंधेरा छा गया। लोग डरे हुए थे और चिल्ला रहे थे।' एक अन्य महिला ने कहा कि मैंने रोशनी से आग को देखा... एक अवाज सुनी और मेरे बालों में आग लगी थी।
ट्रेन के अंदर की तस्वीरों में दिख रहा है कि फर्श पर टूटा कांच बिखरा पड़ा था और डिब्बे की दिवान जलने की वजह से काली हो गई। सरकार ने एक मामले की जांच के लिए एक आपातकालीन टास्क फोर्स का गठन किया है और पुलिस जांच चल रही है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पूर्व वित्त मंत्री लिन चुआन ने पत्रकारों से कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने दुर्भावनापूर्ण इरादे से ऐसा किया और हम इस मामले की पूरी जांच करेंगे।
स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि उन्होंने एक शख्स को काले रंग की आयताकार वस्तु ट्रेन में ले जाते देखा था। पुलिस उस व्यक्ति की पहचान के लिए निगरानी फुटेज की समीक्षा कररही है, लेकिन साथ ही उसने कहा है कि उन्हें घटना से पहले कोई धमकी नहीं मिली।
राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के प्रमुख चेन कू-एन ने कहा कि 'यह एक पटाखे के विस्फोट जैसा है... मैंने सीट पर एक आयत के आकार का पटाखा देखा। फोरेंसिक टीम के मौके की जांच के बाद हम आगे कुछ कहेंगे।'
टेलीविजन फुटेज में दिखा कि आपातकालीन कर्मी घायलों को रेलवे स्टेशन के बाहर इलाज कर रहे थे, जिनमें ज्यादातर से ज्यादातर जलने से पीड़ित थे।
एक यात्री ने स्थानीय न्यूज चैनल से कहा, 'वहां एक धमाका हुआ और गाड़ी में अंधेरा छा गया। लोग डरे हुए थे और चिल्ला रहे थे।' एक अन्य महिला ने कहा कि मैंने रोशनी से आग को देखा... एक अवाज सुनी और मेरे बालों में आग लगी थी।
ट्रेन के अंदर की तस्वीरों में दिख रहा है कि फर्श पर टूटा कांच बिखरा पड़ा था और डिब्बे की दिवान जलने की वजह से काली हो गई। सरकार ने एक मामले की जांच के लिए एक आपातकालीन टास्क फोर्स का गठन किया है और पुलिस जांच चल रही है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ताइवान, ट्रेन में धमाका, ताइपे, लिन चुआन, ताइपे ट्रेन धमाका, Taiwan, Taipei Train, Taipei Train Explosion, Lin Chuan